अभियान चलाकर करें फसलों का बीमा : सीडीओ

0
513
गोपेश्वर,  मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने  कृषि, उद्यान, सहकारिता, न्याय पंचायत प्रभारी एवं सीएससी संचालकों की बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन होने के कारण फसलों को खासा नुकसान होता है और फसलों का बीमा न होने के कारण किसानों को इसका भारी खामियाजा उठाना पडता है। फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के सभी किसानों की रबी फसलों बीमा कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि ऋण लेने वाले किसानों के अलावा जिले के ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक कर रबी फसलों का बीमा कराने के निर्देश विभागों को दिए। उन्होंने उद्यान केन्द्र, एनआरएलएम, सभी काॅमन सर्विस सेंटर, सहकारिता और बैंकों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए किसानों का फसल बीमा कराने को कहा तथा इसमें स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ने की बात कही, ताकि एसएचजी को भी इसका फायदा मिल सके। उन्होंने जिले में रबी फसलों के अलावा फल उत्पादन वालें क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत किसानों की फसलों को बीमा से आच्छादित करने की बात कही।
मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि कम या अधिक वर्षा, ओलावृष्टि, तापमान में परिवर्तन के कारण फसलों तथा फलों को नुकसान की भरपाई के लिए पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत किसानों का बीमा किया जाना है। बताया कि जिले में सेब, आडू, माल्टा, संतरा, मौसम्बी, आम, लीची, मटर की फसलों का बीमा किया जाएगा। जिन किसानों ने ऋण नही लिया है वे किसी भी बैंक, कामन सर्विस सेंटर, क्राप इंश्योरेंस एप, फसल बीमा पोर्टल या एआईसी के प्रतिनिधि से आवश्यक दस्तावेज व प्रीमियम राशि देकर फसलों का बीमा करवा सकते है।