श्रीनगर के संडे बाजार में रही खरीददारों की भारी भीड़

0
563
श्रीनगर,  श्रीनगर में लगने वाले संडे बाजारों में रविवार को खरीददारों को भारी भीड़ देखने को मिली। कश्मीर घाटी में बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है जिसके चलते बाजारों में गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। श्रीनगर के संडे बाजार में आलम कुछ ऐसा था कि बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमडी हुई थी। किसी को अलगाववादियों और आतंकवादियों की धमकियों की कोई चिंता नहीं थी। सभी बेखौफ होकर बाजार में खरीदारी कर रहे थे।
श्रीनगर शहर के टीआरसी चौक, जहांगीर चौक, लाल चौक व शहर के अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में रेहड़ी-फडी वालों ने स्टाल लगाए। ज्यादातर स्टाल पर सर्दियों से बचने के लिए गर्म कपड़े रखे हुए थे। रेहड़ी-फड़ी का बाजार दोपहर बाद तक सजा रहा जहां से लोगों ने सर्दियों के लिए गर्म कपड़े सहित अन्य आवश्यक सामान की खरीदारी की।
छुट्टी होने के कारण सड़कों पर बड़ी संख्या में निजी वाहन दौड़ते हुए नजर आए। इसके साथ ही ऑटो रिक्शा के साथ अन्य वाहनों की भी खूब आवाजाही रही। वहीं प्रशासन ने कश्मीर घाटी के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों को तैनात रखा हुआ है। कश्मीर घाटी में रविवार को हालात शांत और सामान्य रहे।