इन्वेस्टर्स सम्मिट को लेकर सीएस ने ली जानकारी

0
667

देहरादून, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अक्टूबर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट के सिलसिले में भारत सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में निवेशकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों और सचिवों को भी आमंत्रित किया गया है।

सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि मैनुफैक्चरिंग संबंधित सेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु, भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते होंगे। पर्यटन सेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फांस जोसेफ, इंफ्रास्ट्रक्चर सेशन के मुख्य अतिथि भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना प्राद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर, कृषि सत्र की मुख्य अतिथि हरसिमरत कौर बादल व स्वास्थ्य सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा होंगे।

प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार ने बताया गया कि गेल 680 करोड़, रेल विकास निगम कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में 30 हज़ार करोड़ रुपये निवेश करेगी। हर साल राज्य में 250 करोड़ रुपये का निवेश होगा। ओएनजीसी सीएसआर मद से 10 करोड़ रुपये व्यय कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर भी लोन के जरिये औद्योगिकरण में सहयोग कर रहा है। राज्य सरकार का जल विद्युत निगम लगभग 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। टीएचडीसी भी जल विद्युत परियोजनाओं में 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।