सीएसआइआर की 75वीं वर्षगांठ का दो दिनी आयोजन 25 से

0
643

देहरादून। सीएसआइआर की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दो दिवसीय समारोह का आयोजन करेगी। जिसमें 25 सितंबर को एक ‘ओपन डे’ या ‘मुक्त दिवस’ होगा और 26 सितम्बर को एक भव्य मुख्य प्लैटिनम जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।

1942 में स्थापित हुए सीएसआइआर 26 सितम्बर को भारत के वैज्ञानिक क्षितिज पर अपनी उपस्थिति का 75वां वर्ष पूरा कर रही है और इसकी प्लेटिनम जयंती समारोह की गतिविधियां पिछले एक साल से चल रही हैं। अब, 26 सितम्बर को, इस समारोह के तहत सीएसआइआर की इस संघटक प्रयोगशाला, सीएसआइआर-आइआइपी की गतिविधियां, दो गतिविधियों के साथ समाप्त हो जाएंगी। आगामी 25 सितम्बर को एक ‘ओपन डे’ या ‘मुक्त दिवस’ होगा और 26 सितम्बर को एक भव्य मुख्य प्लैटिनम जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। ‘मुक्त दिवस’ (ओपन डे) समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति,उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, प्रो. पीके गर्ग होंगे। वहीं ‘विभाग’ के प्रजातंत्र गांगेले और के.रघुवंशी,परिक्षेत्र समन्वयक, बीपीसीएल, उत्तराखंड और सीएसआइआर-आइआइपी के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम का संबोधन करेेंगे।
इस दिन के एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में, सीएसआइआर-आइआइपी की प्रयोगशालाएं सुबह 10:00 बजे से 03:00 बजे तक स्थानीय शैक्षिक संस्थानों के छात्रों और आम जनता के लिए खुली रहेंगी। इसके न केवल संस्थान के अनुसंधान एवं विकास कार्य से परिचित होने का अवसर मिलेगा, बल्कि यहां विकसित प्रक्रमों और उत्पादों की प्रदर्शनी को देखने का एक अवसर मिलेगा। आम जनता को संस्थान के वैज्ञानिकों से भी बातचीत का मौका मिलेगा।