कोरोना का खौफः सड़क पर पड़े रहे 500 के नोट, किसी ने हाथ नहीं लगाया

0
562
कोरोना
इन दिनों लोगों में कोरोना की किस कदर दहशत है, इसकी ताजा मिसाल आज यहां की धर्मपुर सब्जी मंडी में देखने को मिली, जब 500 और 100 रुपये के नोट सड़क पर बिखरे पड़े थे लेकिन उन्हें उठाने वाला कोई नहीं था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने ले जाकर थाने में जमा किए नोट
दरअसल, आज सुबह देहरादून की धर्मपुर सब्जी मंडी और इनकम टैक्स टॉवर के बीच सड़क पर 500 रुपये के चार और 100 रुपये का एक नोट गिरे पड़े थे। वहां से आने-जाने वाले किसी आदमी की हिम्मत नहीं हुई कि वह उन नोटों को उठा ले। लोगों को लग रहा था कि कहीं किसी ने कोरोना संक्रमण फैलाने की साजिश तो नहीं रची है।
जब इस मामले को काफी देर हो गई और वहां से आने जाने वाले लोग नोटों को देखकर चलते बन रहे थे तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नेहरू कालोनी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ कर उन नोटों के मालिक का पता लगाने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चलने पर उन्होंने इन नोटों को  (कुल 2100 रुपये) ले जाकर नेहरू कालोनी पुलिस चौकी में जमा कर जीडी में उसकी एंट्री कर दी।