रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान

0
508

गोपेश्वर। चमोली जिले में मांग के सापेक्ष रसोई गैस की आपूर्ति न होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले डेढ़ माह से रसोई गैस की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीण इलाको के लोग तो लकड़ी का प्रयोग कर खाना बना रहे हैं लेकिन नगरीय क्षेत्र के लोगों के सामने ज्यादा परेशानी आ रही है। उपभोक्ताओं ने जिला आपूर्ति विभाग से गैस आपूर्ति करने की मांग की है।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित जिले के पोखरी, देवाल, थराली, कर्णप्रयाग आदि के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरीय क्षेत्रों में गैस की किल्लत बनी हुई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पोखरी प्रभा खाली, प्रेमबल्लभ बेंजवाल, विनोद खाली और दिलवर सिंह चैहान का कहना है कि कई बार पोखरी में इंडेन गैस सर्विस के अधिकारियों से रसोई गैस की आपूर्ति की मांग की गई, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। ग्रामीण जंगल से सूखी लकड़ी लाकर खाना बनाने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जिला पूर्ति विभाग और गैस एजेंसी के अधिकारियों से भी कई बार गैस सप्लाई की मांग की गई लेकिन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से गैस की नियमित सप्लाई न होने की बात कही जा रही है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी नियमित गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे उपभोक्ताओं में तीखा रोष है।

जिला पूर्ति अधिकारी डीपी जोशी ने कहा जिले में बैकलॉग के चलते रसोई गैस की आपूर्ति बाधित हो गई थी। इसके लिए रसोई गैस प्लांट प्रबंधन से वार्ता की गई है। जल्द ही रसोई गैस की सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी