गूगल के नाम पर होटलों की बुकिंग के जरिए साइबर ठगी

0
450
टनकपुर

प्रतिष्ठित गूगल कंपनी के माध्यम से होटलों की बुकिंग कर धनराशि ले लिए की साइबर ठगी का नया फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया है। इस मामले में नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने बुधवार को जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को ज्ञापन भेजकर कहा है कि प्रतिष्ठित गूगल कंपनी के नाम पर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

साइबर ठगों के द्वारा गूगल की वेबसाइट का इस्तेमाल कर होटलों के नाम से बुकिंग की जा रही है, व अग्रिम भुगतान लिया जा रहा है। लेकिन यह होटल मालिकों व प्रबंधकों के संज्ञान में नहीं होता है। ग्राहकों को होटल की ओर से बुकिंग होने का मेल भी भेजा जा रहा है।

इसलिए जब ग्राहक फर्जी तरीके से बुकिंग के बाद होटल में पहुंचते हैं तो होटल में उनका विवाद भी हो रहा है। लिहाजा मामले की जांच कर ठगी करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इस मामले में एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि उनके पास तक शिकायत नहीं पहुंची है। होटल मालिक इस मामले में पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराएं तो मुकदमा लिखा जाएगा और साइबर सेल से मामले की पूरी जांच कराई जाएगी।