साइबर ठग ने शिक्षिका के खाते से निकाले 70 हजार रुपये

0
823
टनकपुर

विकासनगर। कोतवाली अंतर्गत एसबीआइ के खाते से साइबर ठग ने देहरादून की एक यूनिवर्सिटी की शिक्षिका के खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। ठग ने तीन बार दस दस हजार रुपये व एक बार 40 हजार रुपये की ट्रांजक्शन की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार एनफील्ड विकासनगर निवासी पारुल पुत्री संजय रावत देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में शिक्षिका है। साइबर ठग ने एटीएम के माध्यम से पारुल पुत्री संजय के भारतीय स्टेट बैंक विकासनगर शाखा के खाते से सत्तर हजार रुपये निकाल लिए। एटीएम के माध्यम से ठग ने पहले दस दस हजार रुपये की ट्रांजक्शन की, उसके बाद 40 हजार रुपये निकाले। साइबर ठगों ने देर रात पैसे निकाले, जिस कारण 1 मार्च की रात में मैसेज आए। मैसेज पढ़ने पर शिक्षिका ने पूरे प्रकरण की जानकारी परिजनों को दी। शिक्षिका ने बैंक प्रबंधन से अपना खाता लाक कराया, ताकि ठग और पैसे न निकाल पाएं। छात्रा द्वारा कोतवाली में पूरे मामले की तहरीर दी गयी, पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल एसएस नेगी के अनुसार देहरादून की एक यूनिवर्सिटी की शिक्षिका पारुल के खाते से एटीएम फ्राड करके तीन बार ट्रांजक्शन कर सत्तर हजार रुपये निकाले हैं। मामले की जांच शुरू करा दी गयी है।