आईटीबीपी ने बांटी सीमांत क्षेत्र के विद्यालयों की छात्राओं को साइकिल

0
725

गोपेश्वर। शनिवार को आईटीबीपी की 8वीं वाहनी के सौजन्य से कोठियालसैण गोपेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीमावर्ती गांव की स्कूली छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत साइकिल वितरित की गई।
चमोली जिले के कोठियालसैण में आयोजित कार्यक्रम में आईटीबीपी के कर्नल जीसी पुरोहित ने सीमावर्ती गांव नीती, गमशाली, बांपा, मेहरगांव, कैलाशपूर, मलारी, सहित एक दर्जन गांवों की स्कूली छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर आईटीबीपी के कर्नल जीसी पुरोहित ने कहा कि आज के युग में बेटी बेटो से कम नहीं है। हमें अपनी सोच बदलनी होगी। कहा कि देश की सर्वोच्च स्थान से लेकर सेना तक में बेटियां अपना जौहर दिखा चुकी है। ऐसे में बेटियों को कमत्तर आंकना गलत होगा। कहा कि बेटियों को यदि मौका मिले तो वे आसमान छू सकती है। उन्होंने अभिभावकों से बेटियों को भी बेटों के समान अधिकार देने तथा उन्हें उचित शिक्षा देने की अपील की। इस मौके पर सीमावर्ती गांव के प्रधान प्रेम ंिसह फोनिया, रूकमणी देवी, हुकम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, रणजीत सिंह, गौर सिंह, बचन सिंह के अलावा आईटीबीपी गौचर व जोशीमठ के सेना अधिकारी मौजूद थे।