मंदिर में बदमाशों का तांडव, पुजारी को बंधक बनाकर लूटपाट

0
729

(हरिद्वार) लक्सर में इनदिनों बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं। गिरोह ने पथरी थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पथेश्वर महादेव मंदिर पर शुक्रवार रात धावा बोल दिया। बदमाशों ने मंदिर के पुजारी अखिलेश गिरि और उसके सहयोगी सलेखचंद व मांगेराम को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
इस दौरान बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की जमकर पिटाई भी की। इतना ही नहीं उन पर चाकू से हमला भी किया, जिसकी वजह से वह घायल हो गये। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुजारी और मंदिर के दान पात्रों से करीब एक लाख की नकदी लूट ली है। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। इसके साथ ही वह डीबीआर व पुजारी का फोन भी उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने यहां करीब डेढ़ घंटे तक जमकर तांडव मचाया। उनके चले जाने के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दी। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
मंदिर में लूटपाट की वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। लक्सर सीओ सहित कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि 4-5 बदमाश यहां रात के समय में आए थे। पहले तो उन्होंने मंदिर की चाबी मांगी। इसके बाद ताला तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने चाकू माकरकर उन्हें घायल भी कर दिया। इसके अलावा उन्होंने काफी देर तक बंधक भी बनाकर रखा।