उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की लंबित परीक्षाओं की तिथि घोषित

0
1095
परीक्षा
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लंबित चल रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की नई तिथि की शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने घोषणा की। यह परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच में होंगी।
गूलरभोज स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में जितने भी सरकारी स्कूलों को एकांतवास केंद्र बनाया गया है , उन सभी को शिक्षा विभाग 15 जून तक अपने कब्जे में ले लेगा और 19 जून तक सभी स्कूलों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लंबित परीक्षाओं को 20 से 23 जून के बीच सम्पन्न कराया जाएगा । शिक्षा महकमे के अफसरों को इस आशय के निर्देश दे दिए गए है।
एक सवाल के जवाब में मंत्री पांडेय ने बताया कि जर्जर दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग की मरम्मत के लिए बजट की स्वीकृति करा दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा गूलरभोज नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत नई बस्ती-कोपा लाल सिंह लिंक मार्ग व गूलरभोज-कॉलोनी नंबर दो रोड का निर्माण शुरू करने व काम में तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं।