गंगोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुलेंगे, तीर्थ पुरोहितों ने निकाला मुहूर्त

0
614
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री तीर्थधाम के कपाट 26 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिये खुलेंंगे। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर बुधवार को गंगोत्री मंदिर समिति तीर्थ पुरोहितों ने यह तिथि निर्धारित की है।
गंगोत्री मन्दिर समिति के अध्यक्ष पंडित सुरेश सेमवाल ने बताया कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार श्री गंगोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को रविवार के दिन 12:35 रोहिणी नक्षत्र सर्वार्थ अमृत योग शुभ बला शुभ लग्न पर अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रों के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। 25 अप्रैल को गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव से मां गंगा की डोली दोपहर 12:30 पर गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि विश्राम भैरव मंदिर भैरव घाटी में होगा और अगले दिन सुबह धर्म घाटी से गंगा मां की डोली वाद्य यंत्रों एवं भारतीय सेना के बैंड की धुन के साथ प्रस्थान करेगी।