उत्तराखंड हाईस्कूल व इंटर बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च से होंगी शुरू 

0
555
उत्तराखंड हाईस्कूल व इंटर बोर्ड की परीक्षाएं 02 मार्च से शुरू होंगी और 25 मार्च तक चलेगी।प्रशासन ने पूरे राज्य में कदाचारमुक्त परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 की परीक्षा में हाईस्कूल में 1,50,289 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे  जबकि, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 1,21,326 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएड की परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए 1,324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। मध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि बोर्ड पूरी तरह से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तैयार है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में सीबीएसई की परीक्षाएं भी15 फरवरी से शुरू हो रही हैंं, जो 30 मार्च तक चलेंगी। इसी प्रकार आईसीएससी बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेंगी।