डीएवी की मेरिट जारी, बीए में 69 प्रतिशत से कम अंकों पर नहीं मिलेगा दाखिला

0
584

देहरादून, डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी व बीकॉम के लिए जिन विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, उनकी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। मेरिट पर गौर करें तो 69 प्रतिशत अंकों से नीचे वालों को बीए पाठ्यक्रम में दाखिले का मौका नहीं मिलेगा।

डीएवी पीजी कॉलेज द्वारा बीए, बीकॉम व बीएससी प्रथम वर्ष की मेरिट जारी कर दी गई। मेरिट पर गौर करें तो सामान्य श्रे​णी में 69 प्रतिशत से नीचे अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को दाखिले का मौका नहीं मिलेगा। इसके अलावा ओबीसी श्रेणी में 61.80 प्रतिशत, एससी 55.60 और एसटी श्रेणी में 63 प्रतिशत तक अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को दाखिले का मौका मिलेगा। वहीं, बीकॉम पाठ्यक्रम में जनरल श्रेणी के छात्रों को 70.60 तक अंक लाने वाले छात्रों को दाखिला मिलेगा। बीएससी पाठ्यक्रम में 81 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले सामान्य श्रेणी वाले छात्रों को प्रथम लिस्ट में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।

9 जुलाई से प्रवेश
डीएवी पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. हरिओम शंकर ने बताया प्रवेश महाविद्यालय में 9 जुलाई 2019 से सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश लिए जा सकते हैं। मेरिट लिस्ट में आए हुए विद्यार्थियों को कॉलेज के मुख्य कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर उसे पूर्ण रूप से भरकर साथ ही मूल प्रमाण पत्रों को लेकर आना आवश्यक है।

दाखिले के लिए मिलेंगे चार दिन 
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को पहली मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उसे देखकर विद्यार्थी समय से प्रवेश ले ले। पहली मेरिट लिस्ट के लिए 4 दिन का समय 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक दिया गया है। उसके बाद बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए द्वितीय मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। छात्र कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर मेरिट देख सकते हैं।

ऑटोमेशन सेक्शन इंचार्ज डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि, “मेरिट लिस्ट को बनाने में बहुत ही सावधानी बरती गई है। विद्यार्थियों को त्रुटि सुधार के लिए भी समय दिया गया था। उसके बाद भी कुछ विद्यार्थियों के फॉर्म में त्रुटियां रह गई थी जिनका निराकरण कर दिया गया है।”

एक नजर मेरिट पर 

कोर्स- बीए 
श्रेणी      कट ऑफ (प्रतिशत में)
सामान्य    68.80
ओबीसी    61.80
एससी     55.60
एसटी      63.00
अदर स्टेट   68.80

कोर्स-बीकॉम
श्रेणी      कट ऑफ (प्रतिशत में)
सामान्य    70.60
ओबीसी    57.20
एससी     44.20
एसटी      53.40
अदर स्टेट   70.60

कोर्स- बीएससी पीसीएम (फिजिक्स कैमिस्ट्री मैथ)
श्रेणी      कट ऑफ (प्रतिशत में)
सामान्य    80.80
ओबीसी    74.20
एससी     62.00
एसटी      72.00
अदर स्टेट   80.80

कोर्स-बीएससी पीएमएस (फिजिक्स मैथ स्टैटिक्स)
श्रेणी      कट ऑफ (प्रतिशत में)
सामान्य    72.00
ओबीसी    64.40
एससी     48.00
एसटी     57.20
अदर स्टेट  72.00

कोर्स- बीएससी सीबीजेड (कैमिस्ट्री बॉटनी जूलॉजी)
श्रेणी     कट ऑफ (प्रतिशत में)
सामान्य    75.00
ओबीसी    68.40
एससी     58.60
एसटी     66.80
अदर स्टेट  75.00