नए सत्र से डीबीटी दोगुना करने का प्लान, बच्चों को मिलेगी राहत

0
645

देहरादून। समग्र शिक्षा अभियान में नए सत्र से प्राइमरी क्लास के बच्चों और माध्यमिक बच्चों के लिए डीबीटी दोगुना करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इससे बच्चों को अच्छी खासी राहत मिलेगी।

150 और 250 रुपये का मिलता है पुनर्भरण
केन्द्र सरकार के सरकारी स्कूलों में चलने वाले अभियानों को मिलाकर समग्र शिक्षा अभियान चलाने के निर्देश के बाद से अब प्रदेश स्तर पर इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। सबसे बड़ी राहत ऐसे बच्चों को दिया जाने का प्लान है, जो नि:शुल्क किताबों की श्रेणी में आते हैं। कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों और 9वीं से 12वीं तक के एससी, एसटी के बच्चों को इसका फायदा मिलता है। वर्तमान में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों को 150 और कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को 250 रुपये का सरकारी पुर्नभरण प्रस्तावित था। लेकिन नए सत्र से समग्र शिक्षा अभियान में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 250 और कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को 400 रुपये का पुर्नभरण करने का प्लान है। ऐसे में बच्चों को राहत मिल जाएगी।

एनसीईआरटी की किताबें महंगी
प्रदेश में एनसीईआरटी की किताबों को लागू करने के बाद से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को खुद ही किताब खरीदनी है, जिसके लिए सरकार की ओर से एक से पांच तक के बच्चों को 150 और छह से आठ तक के बच्चों को 250 रुपये का पुनर्भरण का प्रस्ताव है। जबकि जो किताबें एनसीईआरटी की लागू की गई हैं, वो क्लास एक से पांच तक की 233 से 323 तक पढ़ रही हैं। क्लास छह से कक्षा आठ तक की 500 से 591 तक पढ़ रही है। ऐसे में डीबीटी को दोगुना करने से बच्चों को काफी हद तक सहूलियत मिल जाएगी। मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी बताया कि बच्चों को निशुल्क मिलने वाली किताबों के लिए समग्र शिक्षा अभियान में 250 और 400 रुपये पुर्नभरण का प्लान है। इससे ऐसे बच्चों व अभिभावकों को काफी लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं।