रेलवे फाटक पर मिली लावारिस लाश

0
1651
शव

रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि मोतीचूर फाटक के पास पुल नंबर 35 के पास एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मृतक की जेब से प्राप्त वोटर आय.ङी. का आधार पर मृतक की पहचान नीतू कुमार पुत्र सुखपाल सिंह निवासी बहेड़ी घुघु, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जिनके द्वारा पूछताछ में जानकारी दी गई कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था तथा पिछले महिने से घर से लापता था। मृतक पूर्व में भी कई बार घर से बिना बताये जा चुका है। प्रथमदृष्टया युवक पर किसी जंगली जानवर द्वारा हमला कर शव को क्षत-विक्षत किया जाना प्रतीत होता है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया है, मामले में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।