हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में मंगलवार शाम को मिले व्यक्ति के शव के प्रकरण में पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझ गई है। मृतक की हत्या की गई है या उसने खुदकुशी की है। इस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में जहर मिलने की पुष्टि हुई है। अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही कि जहर का सेवन व्यक्ति ने खुद किया था अथवा किसी ने उसको जहर देकर मारा है। एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ कनखल स्वप्न किशोर सिंह और कनखल थाना प्रभारी ओमकांत भूषण ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच में तेजी दिखाई है। मृतक की पत्नी पुलिस के रडार पर है।
मंगलवार शाम को कनखल स्थित मातृ सदन आश्रम के समीप झोपड़ी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू कर दी। जगजीतपुर चौकी प्रभारी अनिल बिंजोला ने आसपास के लोगों ने पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त जगजीतपुर के रविदास बस्ती निवासी लीलापत 45 के रूप में की थी। शव जिस स्थिति में पड़ा था उसने पुलिस के दिमाग में शक जाहिर किया। जबकि मृतक की पत्नी अपने घर पर थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर में जहर होने की पुष्टि हुई है। आखिरकार लीलापत किसी साजिश का शिकार हुआ या वह खुद ही शराब पीने के बाद गिर गया। इस बात की छानबीन पुलिस कर रही है। पुलिस मृतक की पत्नी पर शक जता रही है। कनखल एसओ ओमकांत भूषण ने बताया कि मृतक ने जहर का सेवन खुद किया था या किसी ने दिया है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।