रूस में बने ब्लू व्हेल नाम के इस गेम ने अब तक 19 देशों में 250 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया है। इसकी वजह से सबसे ज्यादा जानें रूस में ही गईं,वहां इस गेम के कारण मरने वालों का आंकड़ा 130 के करीब है। भारत में किसी इंटरनेट गेम के कारण मौत का यह पहला मामला है। ऐसे में जरूरी है कि आप भी अपने बच्चे पर नजर रखें और उन्हें ‘ब्लू व्हेल’ जैसे गेम्स से दूर रहने को जागरूक करें।
इस गेम में 50 स्टेज हैं और इनके पूरे होने पर इस खेल का एडमिन खेलने वाले को बताता रहता है कि अगले 50 दिन तक उसे क्या करना है। ‘ब्लू व्हेल’ खेलने वाले को अंतिम दिन खुदकुशी करनी होती है और उससे पहले एक सेल्फी लेकर अपलोड करनी होती है। अगर किसी ने यह गेम खेलना शुरू कर दिया तो इसे बीच में छोड़ना बड़ा मुश्किल है। एक बार गेम शुरू हो जाने पर एडमिन गेम खेलने वाले का मोबाइल हैक कर फोन की सारी डिटेल कब्जे में ले लेता है। इसके बाद अगर खिलाड़ी गेम बीच में छोड़मा चाहे तो एडमिन की तरफ से धमकी मिलती है कि उसे और उसके परिजनों को मार दिया जाएगा। यह गेम वर्ष 2013 में रूस के फिलिप बुडेकिन नामक युवक ने बनाया। हालांकि, इस गेम की वजह से आत्महत्या का पहला मामला 2015 में सामने आया। इसके बाद फिलिप को जेल भेज दिया गया।