खाई में गिरी कार, दो की मौत

0
865

बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के दौरान एक कार सड़क के नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चढ़ाई में कार पर धक्का लगाने के दौरान यह हादसा हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर क्षेत्र के कोटि गांव निवासी दरमियान सिंह (55 वर्ष) मसूरी में ढाबा चलाते थे। वह मसूरी में मेसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास ही परिवार संग रह रहे थे। बीती रात दरमियान सिंह की रात को तबीयत खराब हो हुई। इस पर पड़ोसी धर्मपाल पंवार अपनी स्वीफ्ट कार से उन्हें देहरादून इलाज के लिए ला रहे थे। इस दौरान दरिमायन सिंह की पत्नी राजी देवी (48 वर्ष) के साथ ही उनका बेटा व भतीजा भी साथ थे।
मेसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास चढ़ाई में कार जब आगे नहीं बढ़ी दरिमायान सिंह का बेटा व भतीजा धक्का लगाने के लिए नीचे उतर गए। इस पर भी जब कार नहीं सरकी तो कार चला रहे धर्मपाल पंवार भी नीचे उतरे और धक्का लगाने लगे। इस दौरान कार पीछे को लुढ़कने लगी और सबके रोकने के बाद भी नहीं रोकी जा सकी। देखते ही देखते कार सड़क से करीब तीस मीटर नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में दरमियान सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं लंढौर स्थित कम्युनिटी अस्पताल में चिकित्सकों ने राजी देवी को भी मृत घोषित कर दिया।