पुलिस हिरासत में मौत का मामला, एसडीएम पर आरोप मुकदमा वापस लेने का बना रहे दबाव

0
882
काशीपुर। पुलिस हिरासत में हुई जियाउद्दीन की मौत के मामले को लेकर जहां हाईकोर्ट सख्त है। वहीं पुलिस और प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। यही नहीं पुलिस जहां घर में जाकर परिजनों को धमकी दे रही है, तो मजिस्ट्रीयल जांच करने वाले एसडीएम पर भी जांच प्रभावित करने और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के आरोप लगाया जा रहा है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि उनको लगातार ही धमकी दी जा रही है जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है, वहीं इस मामले को लेकर कानूनी लडाई लड रहे अधिवक्ता ने एसडीएम पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा दबाव बनाकर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है,जबकि आगामी सात अप्रेल को होने वाली सुनवायी में वो कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग करने की बात कह रहे हैं।