न्यू यॉर्क में कोरोना वायरस से संकटपूर्ण स्थिति, मृतकों की संख्या बढ़ी

0
754

न्यू यॉर्क, अमेरिका की बिजऩेस कैपिटल न्यू यॉर्क में कोरोना वायरस से एक घंटे में एक मरीज की मृत्यु ने डेमोक्रेट गवर्नर एंड्रयू कोम की नींद उड़ा दी है। उन्होंने रविवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगाया कि अस्पतालों में बिस्तरों, आईसीयू और मेडिकल उपकरणों तथा सर्जिकल फेसमास्क की बहुत कमी है। न्यू यॉर्क शहर में संकटपूर्ण स्थिति हो चुकी है। केंटुकी के सिनेटर रेंड पाल कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

अमेरिका में 31057 संक्रमित मरीज़, अस्पतालों में बिस्तर नहीं:
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘युद्धकाल के अधिकारों’ को ध्यान में रखते हुए न्यू यार्क में ‘आपदा प्रबंधन स्थिति ‘ घोषित कर दी है और वहाँ तत्काल इमेर्जेंसी मेडिकल स्टेशन बनाने के आदेश दिए हैं। इसी तरह वाशिंगटन और कैलिफ़ोर्निया में भी आपदा प्रबंधन स्थिति का संज्ञान लेते हुए मेडिकल स्टेशन बनाए जाने के आदेश दिए है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 31057 मरीज़ों में से आधे मामले 15168 न्यू यार्क से हैं और यह आंकड़ा रविवार दोपहर बाद तक का है। अमेरिका में अबतक कोविड-19 से 400 लोग मर चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा न्यू यार्क में लोगों की मौत हुई है। 250 से ज्यादा का आंकड़ा है, जबकि वाशिंगटन में 94 और कैलिफ़ोर्निया में 28 लोग कोरोना से मरे हैं।

न्यू यार्क में 2000 बिस्तर वाला बनेगा अस्पताल:
व्हाइट हाउस में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि नेशनल कोस्ट गार्ड से तीन प्रदेशों में दो-दो हज़ार बिस्तरों के अस्पताल बनवाए जाएंगे। न्यू यॉर्क में मैनहटन में मेडिकल स्टेशन बनाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अमेरिकी फ़ेडरल जेलों में बंद अहिंसक क़ैदियों को रिहा करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने अफ़सोस जताया कि चीन ने समय रहते कोरोना वायरस के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया। डब्ल्यूएचओ को भी 31 दिसंबर को सूचित किया गया।