रणवीर की फिल्म में दीपिका की महंगी फीस

0
492

ये खबर तो सार्वजनिक हो चुकी है कि रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका उनकी अगली फिल्म में परदे पर भी उनकी पत्नी का रोल करेंगी।

अब चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में काम करने के लिए दीपिका को मोटी रकम मिली है। चर्चाओं के मुताबिक, दीपिका को इस फिल्म में काम करने के लिए चौदह करोड़ की रकम मिलेगी, जो उनके कैरिअर की सबसे महंगी फीस कही जा रही है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में दीपिका का रोल मेहमान कलाकार की तरह होगी और दूसरी दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण द्वारा हाल ही में शुरु की गई प्रोडक्शन कंपनी की पार्टनरशिप होगी।

1983 में पहली बार क्रिकेट का विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पर बन रही इस फिल्म 83 में कप्तान रहे कपिलदेव का रोल रणवीर करेंगे, जबकि कपिल की पत्नी रोमी का रोल दीपिका करेंगी। चूंकि ये फिल्म विश्वकप पर है, इसलिए कपिल की पत्नी का रोल बहुत अहम नहीं होगा। कुछ वक्त पहले जब इस फिल्म से दीपिका के जुड़ने की बात पहली बार चर्चा में आई थी, तो इस फिल्म का निर्देशन करने वाले कबीर खान ने इसे बकवास कहते हुए बताया था कि इस फिल्म का कपिलदेव की निजी जिंदगी से कोई वास्ता नहीं है।

ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होनी है। इन दिनों फिल्म की यूनिट इंग्लैंड में है, जहां ग्लास्गो में फिल्म की शूटिंग हो रही है। दीपिका भी हाल ही में ग्लास्गो में पंहुची हैं।