दीपिका को मिली एक नई जिम्मेदारी

0
542

मुंबई, रणवीर सिंह के साथ शादी के बाद अपनी घरेलू जिंदगी में व्यस्त दीपिका पादुकोण की फिल्मी परदे पर वापसी कब और किस फिल्म के साथ होगी, इस बारे में तो अब भी कोई साफ तस्वीर नहीं है, लेकिन परदे के पीछे वे फिल्मी गतिविधियों में काफी सक्रिय हो गई हैं। एक तरफ उनके द्वारा स्थापित फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म के लिए गतिविधियां जोरों पर है, तो अब दीपिका पादुकोण को एक और नई जिम्मेदारी मिली है।

मुंबई में हर साल होने वाले मुंबई फिल्म फेस्टिवल (मामी) की आयोजन समिति की चेयर परसन की कुर्सी दीपिका पादुकोणको मिली है। इस पद पर अब तक आमिर खान की पत्नी किरण राव थीं। अब उनकी जगह ये जिम्मेदारी दीपिका संभालेंगी। दीपिका पादुकोण का कहना है कि, “ये नई जिम्मेदारी उनके लिए चुनौती है, जिसे लेकर उनका विश्वास है कि मामी फेस्टिवल अब नए रुप में सामने होगा।”

पिछले साल पद्मावत के बाद फिल्मी परदे से गायब दीपिका पादुकोण की संभावित वापसी मेघना गुलजार की फिल्म से होगी, जिसमें वे एसिड पीड़ित महिला का किरदार निभाने जा रही हैं। चर्चा ये भी है कि यशराज की नई फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिर एक साथ काम करने जा रहे हैं। ये जोड़ी अब तक संजय लीला भंसाली की फिल्मों रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम कर चुकी है।