दीपिका पादुकोण ने बदलवाया RK का टैटू

0
1060

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का ब्रेक अप हुए करीब 10 साल हो गए लेकिन दीपिका की गर्दन पर बना RK टैटू अक्सर सुर्खियों में ही आ जाता है। इन दिनों दीपिका का टैटू फिर सुर्खियों में है, आखिरकार दीपिका ने टैटू का डिज़ाइन बदलवा लिया है।

हाल ही में दीपिका के जिम इंस्ट्रकटर नैम ने दीपिका की वर्कआउट की दो फोटो इंटरनेट पर पोस्ट की है । जिसके बाद से दीपिका के टैटू का रहस्य खुल गया। फोटो में साफ दिख रहा है कि दीपिका ने अपना टैटू मोडिफाई करवा लिया है। आज कल दीपिका रनवीर सिंह को डेट कर रही हैं तो टैटू में से सिर्फ कपूर के K को बदल कर फूल बना दिया गया है और R वैसा ही है।

आप को बता रणबीर कपूर के नाम का ये पर्मानेंट टैटू दीपिका ने 2007 में बनवाया था जब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे।  लेकिन ब्रेक अप के बाद भी दोनों ने दोस्ती नहीं छोड़ी और एक साथ दो फिल्मों में काम भी किया। जवानी दिवानी और तमाशा। और दीपिका ने भी इस टैटू को हमेशा रखने का ही फैसला किया था। ब्रेक अप के बाद रणबीर कपूर को मिलीं कटरीना कैफ औऱ दीपिका को रनवीर सिंह।

वैसे तो दीपिका ने एक कोल्ड्रिंक की एड और बंग्लादेशी एड के लिए टैटू को मेकअप से छुपाया था। उसके बाद भी लोगों ने टैटू के गायब होने के सवाल किये थे। इसी साल फरवरी मे जब दीपिका की टैटू पर पट्टी लगाए हुए एयरपोर्ट की फोटो वाइरल हुई, तभी से इस बात की भनक लग गई थी कि कुछ तो गड़बड़ है। यूं तो दीपिका ने टैटू को हमेशा ऐसे ही रखने का फैसला किया था। लेकिन अब दीपिका ने इसे बदल कर साबित कर दिया कि वो पूरी तरह से आर के को भुला चुकीं है।