दीपू हत्याकांड का खुलासा,आरोपित को पुलिस ने मुम्बई से दबोचा

0
651
File Photo: Crime

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के आरोपित को आखिरकार 26 दिनों बाद पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने नगर कोतवाली में गुरुवार को दीपू हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि गुडडू कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी कुमार घड़ा, रामलीला मैदान हरिद्वार ने 30 दिसंबर को अपने भाई दीपू की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। गुड्डू ने बताया था कि उसका भाई दीपू रात्रि में नौ बजे सदभावना परिवार गौशाला में गया था। वहां उसकी मुलाकात गौशाला के चालक अरूण शर्मा से हो गई। किसी बात को लेकर दोनों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद अरूण शर्मा ने भाई की हत्या कर शव को चमगादड़ टापू के पास फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अरूण की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपित अरूण की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। आखिरकार अरूण के मुंबई में होने की जानकारी मिली। जपुलिस ने अरूण को गिरफ्तार कर लिया है।