”दीवार” फिल्म की मां भी अब ”स्वच्छ” घर में जाएगी

    0
    981

    इन दिनों उत्तराखंड में शौचालय को लेकर बना एक पोस्टर खूब वाहवाही बटोर रहा है।यह पोस्टर ना केवल क्षेत्र और प्रदेश में मशहूर हो रहा बल्कि पीएम मोदी ने भी इस पोस्टर के बारे में अपने टिव्टर हैंडल के माध्यम से लोगों के बीच में जागरुकता फैलाई। फिल्मी स्टाईल में स्वच्छता का संदेश देता यह पोस्टर देख कर पीएम मोदी भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। लेकिन साथ ही पीएम ने इस पहल की सराहना भी की है।

    आपको बता दें कि नैनीताल नगर पालिका परिषद ने खुले में शौच न जाने के लिए एक अनोखी पहल की है। पालिका ने इसके लिए अपने दौर की प्रसिद्ध फिल्‍म दीवार का पोस्‍टर चुना है। इस पोस्‍टर में अमिताभ बच्‍चन कह रहे हैं, ‘मां चल मेरे साथ रहेगी’, जबकि शशि कपूर कह रहे हैं, ‘नहीं मां मेरे साथ रहेगी’। पोस्‍टर में निरूपमां रॉय (मां) कह रही हैं कि, ‘ नहीं, जो पहले शौचालय बनाएगा, मैं उसके साथ रहूंगी।

    unnamed (2)इस पोस्‍टर को टिव्टर पर ट्विट करने वाले का नाम साहूकार है। उसमें उसने पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा जिसने भी इसे बनाया है वह पुरस्‍कार का हकदार है, मोदी जी कृपया ध्‍यान दें और पीएम मोदी ने इस टिव्ट को रिटीव्ट किया है।

    पीएम मोदी ने लिखा स्वच्छता के लिए एक बिंदु सिनेमा से उधार लिया गया है जो कि काबिले तारीफ हैं। उन्‍होंने इस पहल की सराहना की है।