देहरादून एयरपोर्ट को ग्राहक संतुष्टि सूचकांक में तीसरा स्थान मिला

0
809
अयोध्या

देहरादून, दून एयरपोर्ट को ग्राहक संतुष्टि सूचकांक में 56 एयरपोर्ट में से तीसरा स्थान दिया गया है — दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित एएआई के 23वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिंन्हा ने देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से सीएसआई पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार एयरपोर्ट के 33 मानकों को पूरा करने वाले एयरपोर्ट को दिया जाता है। जिसमें साफ सफाई, सिक्योरिटी, वॉशरूम, पार्किंग, सीटिंग मैनेजमेंट आदि को लेकर दिया जाता है। देश के 56 एयरपोर्ट में से देहरादून का जौली ग्रांट एयरपोर्ट तीसरा पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहा।

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने न्यूज़ पोस्ट से बातचीत में बताया कि, “यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला है, हमारे एयरपोर्ट को प्रथम स्थान मिले उसके लिए हम प्रयासरत हैं और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आने वाले दिनों में हम अपनी पूरी मेहनत से इस एयरपोर्ट को इतना अच्छा बना देंगे की हम प्रथम पुरस्कार की श्रेणी में आ सके।”

गौरतलब है कि देश में पहला स्थान राज कोट एयरपोर्ट, दूसरा स्थान उदयपुर एयरपोर्ट के बाद तीसरा स्थान देहरादून एयरपोर्ट को मिला है ।