उत्तराखंड जैसे छोटे पर्वतीय राज्य का एक मात्र जोलीग्रांट में स्तित देहरादून एयरपोर्ट अपनी साफ़ सफाई को लेकर देश के 10 बड़े एयरपोर्ट की टॉप टेन सूची में शुमार हो गया है। इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि जिन टॉप टेन एयरपोर्ट को देश के सबसे अधिक स्वच्छ एयरपोर्ट की सूचि में शामिल किया गया है ,उसमे सभी एयरपोर्ट नेशनल और इंटनेशनल स्तर की श्रेणी के है ऐसे में दून एयरपोर्ट का नाम शामिल होना राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। देहरादून एयरपोर्ट अभी डोमेस्टिक एयरपोर्ट की कैटेगरी में आता है एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इण्डिया की विजिट की रिपोर्ट और यात्रियों के फीडबैक के आधार पर देश के टॉप टेन एयरपोर्ट में से एक को नंम्बर एक एयरपोर्ट के ईनाम से नवाज जायेगा। इसके लिए एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इण्डिया ने देश के 120 एयरपोर्ट के सर्वे रिपोर्ट और यात्रियों के फीडबैक के आधार पर देश के 10 एयरपोर्ट को चुना है।जिसमे देहरादून एयरपोर्ट भी शामिल है इसके अलावा कोलकत्ता ,भुनेश्वर ,लखनऊ ,पुणे ,रायपुर ,जोधपुर ,उदयपुर ,त्रिवेंद्रम और श्रीनगर शामिल है जिसमे से देहरादून एयरपोर्ट को टॉप टेन एयरपोर्ट की सूचि में शामिल करते हुए देश के सबसे साफ सुथरे एयरपोर्ट के लिए नामित किया गया है।