महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में लॉक डाउन का पालन कराने की कमान

0
507
लॉक डाउन
कोतवाली नगर पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पहल की है। इस इलाके में लॉक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के लिए जनता को जागरूक करने तथा इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के मद्देनजर महिला उप निरीक्षकों के नेतृत्व में क्षेत्रवार अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।
एसपी (सिटी) श्वेता चौबे के अनुसार ये टीमें निरंतर अपने- अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण के विषय में जागरूक करेंगी तथा लोगों को लॉकडाउन का पालन करने हेतु प्रेरित करेंगी। टीमों का नेतृत्व उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित, उप निरीक्षक सरिता बिष्ट व उप निरीक्षक हेमलता बहुगुणा करेंगी। इन टीमों को लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। ये टीमें उन क्षेत्रों में विशेष दृष्टि रखेंगी, जहां से लॉक डाउन अवधि में लोगों के बिना किसी कारण के बाहर घूमने की शिकायतें मिलती रहती हैं। इन टीमों को इंदिरा कॉलोनी चुकखूवाला, मच्छी बाजार, मद्रासी कॉलोनी, सिंगलमंडी, लकड़ मंडी , त्यागी रोड ,कांवली रोड, गांधीग्राम छबील बाग आदि क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है।