तेज हुआ दून- हरिद्वार मेट्रो प्रोजेक्ट सर्वे

0
1200

दून मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली डी एमआर सी ने सर्वे तेज कर दिया है। डी एम् आर सी को एक महीने के अन्दर राज्य सरकार को प्रारंभिक रिपोट देनी है। इसके लिए देहरादून, ऋषिकेश, व् हरिद्वार के बीच मेट्रो रेल चलाने के लिए राज्य सरकार ने मेट्रो रेल कारपोरेशन की स्थापना की है। इसके साथ डी एम आर सी ने रूट का सर्वे शुरू कर दिया है। मेट्रो लाइन के लिए क्या जरूरत है और क्या नही इस के लिए  क्षेत्र की पूरी तरह से पड़ताल की जा रही है। इसमें रोड एलाइनमेंट की रिपोर्ट मिलने के बाद ही प्रारंभिक रिपोर्ट को फाइनल किया जायेगा। इसके साथ समन्धित विभागों से एनओसी ली जायेगी।

इस वक़्त आम बजट आने के बाद राज्यों में मेट्रो रेल को विस्तार देने के लिए केंद्रीय बजट में नई नीति तैयार किये जाने पर जोर दिया गया है। ऐसे में केंद्र की पहल से राज्य को दून, ऋषिकेश, हरिद्वार मैट्रो प्रोजेक्ट से उम्मीद बढ़ गयी हैं। डीएमआरसी में सेवाएं दे रहे जीतेन्द्र त्यागी ने बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर राज्य में ज्वाइन कर लिया है। अभी फिलहाल वे उत्तराखंड राज्य शहरी आवास विकास प्रधिकरण से ही मेट्रो कारपोरेशन कार्यलय का संचालन करेंगे।