7 अक्टूबर से शुरू होगी देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच सीधी उड़ान

0
1747
घरेलू
FILE/representative

उड़ान योजना के तहत प्रदेश की पहली सस्ती हवाई सेवा सात अक्तूबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस दिन देहरादून-पिथौरागढ़ और पंतनगर- पिथौरागढ़ के बीच दो रूटों पर हवाई सेवा शुरू होगी। इन दोनों रूटों के लिए किराया फिलहाल 1850 और 1400 रुपये तय किया गया है। संभवत: इस सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।

उड़ान सेवा की तैयारी के लिए बुधवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मुख्य सचिव ने बताया कि सात अक्तूबर को देहरादून- पिथौरागढ़ हवाई सेवा के जरिए इसका शुभारंभ हो जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री इंवेस्टर समिट के लिए देहरादून में होंगे, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इसका शुभारंभ पीएम के हरी झंडी दिखाने से हो। हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को संबंधित निमंत्रण अभी नहीं भेजा गया है। इसी दिन पंतनगर से पिथौरागढ़ के बीच भी हवाई सेवा शुरू किए जाने की तैयारी है। दोनों रूट हैरिटेज एविएशन कंपनी को मिले हैं, कंपनी यहां नौ सीटर छोटा एयरक्राफ्ट चलाएगी। इसके लिए पिथौरागढ़ हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट मैनेजर फ्लाइट सिक्योरिटी ऑफिसर, ऑपरेशन मैनेजर की नियुक्ति कर दी गई है।