बिन्दाल, रिस्पना और सुसवा नदियों का पानी हुआ जहरीला : रिपोर्ट

0
701
देहरादून,  नदियों के पानी को साफ करने वाले जल जीव भी नदियों के विषाक्त पानी को साफ नहीं कर पा रहे हैं। राजधानी के आसपास की नदियों का पानी इतना जहरीला हो गया है कि वह पशुओं के पीने लायक भी नहीं है। इन नदियों में बिन्दाल, रिस्पना और सुसवा नदियां शामिल हैं। ये नदियां सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानकों से बहुत ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है। स्पेक्स और जॉय संस्था की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। स्पेक्स और जॉय संस्था ने मिलकर इन नदियों के जल पर सर्वेक्षण किया है।
स्पेक्स के सचिव डॉ. बृजमोहन शर्मा का कहना है कि, “सुसवा नदी, रिस्पना और बिंदाल नदी का संगम है जो पूरी तरह प्रदूषित है। इस जल में ऐसे जहरीले पदार्थ हैंं जिससे कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। डाॅ. शर्मा के अनुुसार इन नदियों में सीवरेज कचरा, डेरियों का गोबर, छोटे उद्योगों और अन्य संस्थानों की गंदगी जा रही है। इस कारण इन नदियों के पानी में क्रोमियम, जिंक, आयरन, लेड और मैगनीज जैसे घातक रसायन अधिक मात्रा में पाए गए हैं। ये पदार्थ मिट्टी, जलीय जीवों के साथ ही जंगली जानवरों के लिए भी बेहद खतरनाक हैं।”
जॉय संस्था की जांच टीम के सदस्य जय शर्मा मानते हैं कि, “जो स्रोत में पानी है वो साफ है और पीने लायक है लेकिन जैसे-जैसे वो नीचे शहरों से गुजरती नदीयों में आता है वह पीने लायक बिल्कुल नहीं रहता है। उसमें बहुत सारे घरों की गंदगी होती है। साथ ही उस पानी में डेरी, इंडस्ट्री और दुकानों की गंदगी भी जा रही है।”