बारिश से लोगों को गर्मी से राहत, टूटे रास्तों ने बढ़ाई मुश्किलें

0
420
देहरादून, जिले में मानसून सक्रिय हो गया है। गुरुवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन टूटे रास्तों ने मुश्किलें बढ़ा दी है।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनिवि प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत छमरौली सरोना मोटर मार्ग, मोलधार सेरकी सिल्ला मार्ग, सहस्त्रधारा सरोना मार्ग अवरूद्ध हो गया है। मार्ग को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
अस्थाई खण्ड लोनिवि चकराता के अन्तर्गत पुरोडी-हयो-टगरी से कैतरी-माटियावा मोटर मार्ग, अस्थाई खण्ड लोनिवि साहिया के अन्तर्गत कालसी चकराता मोटर मार्ग, हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मोटर मार्ग, बिजऊ क्वैथा खतार मोटर मार्ग, बिजऊ क्वैथा खतार मोटर मार्ग, बोसान बैण्ड से बोसान गांव मोटर मार्ग, गास्की साहिद सुरेश तोमर मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अवरूद्ध मोटर मार्गों को गैंगमैन एवं जेसीबी के माध्यम से खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
जिले में मानसून सक्रिय होने के मद्देनजर डीएम सी रविशंकर ने गुरूवार को अधिकारियों को आदेश दिये कि अगामी 15 सितम्बर तक सभी जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों, अभियन्ताओं एवं उनके अधीनस्थ कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा और न ही कोई अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिक को अवकाश देगा। यदि इस दौरान अवकाश स्वीकृत किया जाना जरूरी हो तो जिला स्तर पर जिलाधिकारी तथा खण्ड स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त करना होगा। उन्होेंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध  कार्रवाई की जायेगी।