गणेश चर्तुथी के उपलक्ष में दून में होगा रुट डायवर्जन

0
781

देहरादून में गणेश चर्तुथी के उपलक्ष में निम्नलिखित शोभायात्राओं का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है –

  • अजय कघुठिया द्वारा प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एक शोभायात्रा का आयोजन प्रस्तावित है। जिसका रूट निम्नवत् रहेगा –
    पारस वेडिंग प्वाईंट – सहारनपुर रोड – लालपुल यूटर्न- आदर्शमन्दिर – श्यामसुन्दर मन्दिर – गणेश उत्सव मैदान
  •  उमेश शर्मा काऊ द्वारा प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एक शोभायात्रा का आयोजन जिसका रूट –
    प्राचीन शिव मन्दिर धर्मपुर – हुरला हार्डवेयर – सब्जी मण्डी धर्मपुर – नेहरू काॅलोनी रोड – एचडीएफसी बैंक – सनातन धर्म मन्दिर – ओल्ड नेहरू काॅलोनी रोड – धर्मपुर शिवमन्दिर
  •  कान्हा जी द्वारा प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एक शोभायात्रा का आयोजन जिसका रूट –
    बिन्दाल पुल – तिलक रोड – झण्डा बाजार – माँ कालिका मन्दिर खुडबुडा
  • विनोद कुमार द्वारा एक शोभायात्रा का आयोजन जिसका रूट –
    शिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चैक – झण्डा बाजार – तिलक रोड – डांडीपुर पल्टन बाजार
  • रामचन्द्र द्वारा प्रातः 1100 बजे से 1500 बजे तक एक शोभायात्रा का आयोजन जिसका रूट निम्नवत् रहेगा-
    धामावाला बाजार – राजा रोड – पीपल मण्डी – कोतवाली – पल्टन बाजार – सीएनआई – डिसपेन्सरी रोड – पंचायती मन्दिर
  • अश्वनि जी द्वाराएक शोभायात्रा का आयोजन जिसका रूट निम्नवत् रहेगा –
    मातावाला बाग – सहारनपुर चैक – झण्डा बाजार – तालाब – खुडबुडा

शोभायात्राओं से प्रभावित क्षेत्र एवं मार्गो में वाहन चालकों एवं जनता की सुविधा के दृष्टिगत अथवा यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में परिस्थितियों के अनुसार यातायात डायवर्ट भी किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्र के निवासियों एवं मार्गो का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने गन्तब्य स्थान तक पहुंचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें तथा यथासम्भव चैपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे।

देहरादून की संभ्रान्त जनता से अनुरोध है कि कृपया शोभायात्राओं के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलायें तथा व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।