देहरादून के छात्रों ने ही डिजाइन कर दी राज्य की पहली ”उत्तराखंड कैप”

0
2098

देहरादून, ग्राफिक एरा हिल यूनिर्वसिटी में फैशन डिजाइनिंग डिर्पाटमेंट के सीनियर प्रोफेसर के साथ मिलकर आधा दर्जन छात्रों ने ‘उत्तराखंड कैप’ बनाने के लिए छह महीनों तक लगातार मेहनत कर एक अनूठी पहल की है। जैसा की हम सब जानते हैं कि टोपी एक व्यक्ति की पहचान को दर्शाता है और राज्य या क्षेत्र की संस्कृति और विरासत को औरों से अलग करता है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसी सोच के साथ कि उत्तराखंड के लोग अलग-अलग राज्यों की टोपी पहनते हैं; और उत्तराखंड राज्य की अपनी कोई प्रामाणिक टोपी नहीं है सोच कर “उत्तराखंड कैप” राज्य के निवासियों के सम्मान और पारंपरिक मूल्यों को दर्शाने के लिये छात्र ब्रांड SWAYAM के तहत “उत्तराखंड कैप” डिज़ाइन करी है।

टोपी को और बेहतरीन बनाने के लिए स्वदेशी हथकरघा रेशम के कपड़े के उपयोग किया गया है। एम्ब्रॉइडेड बैंड राज्य की खूबसूरत ऐपड़ कला और राज्य पक्षी मोनाल, राज्य वृक्ष रोडोडेंड्रोन, कुमाऊं रेजिमेंट और गढ़वाल राइफल्स की रंगीन पट्टियों से प्रेरित है।

उत्तराखंडी टोपी के बारे में और बात करते हुए ग्राफिक एरा हिल यूनिर्वसिटी के फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की एचओडी ज्योति छाबड़ा ने बताया कि, “यह फैशन डिजाइन विभाग के छात्रों की मेहनत और लगन का परिणाम है।हमारे विभाग का मूल रुप से काम अपने गृह राज्य की संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है। पर्वतीय राज्य की पहली पीढ़ी के डिजाइनरों के माध्यम से उत्तराखंड को भारतीय फैशन मानचित्र पर लाना हमारा विजन और मिशन दोनों ही है।

मुख्यमंत्री ने छात्रों द्वारा इस अलग पहल की सराहना की। प्रोफ़ेसर कमल घनशाला, चांसलर और प्रो. संजय जसोला, वाइस चांसलर, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने भी छात्रों की जमीनी सोच की प्रक्रिया और प्रयासों को सराहा।

आपको बतादें कि बीते 1 फरवरी, 2019 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में “उत्तराखंड कैप” का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ.रणवीर सिंह, ओमप्रकाश, राधा रतूड़ी , सचिव वित्त अमित नेगी और वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

आप अपने फ्री साइज के उत्तराखंड कैप को Department of Fashion Design GEHU के फेसबुक पेज ‘fdgehu’ पर ऑर्डर कर सकते हैं।