दून में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, रविवार रहा अब तक का सबसे गर्म दिन

0
685

(देहरादून) मौसम के तेवरों के चलते उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों जैसे देहरादून में गर्मी के चलते लोगों के पसीने छूट गए। पिछले एक हफ्ते में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा जो मई में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है। आपको बतादें कि पिछले साल मार्च से ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए थे लेकिन इस बार मई महीने के शुरुआत में हुई बारिश से मौसम बहुत ज्यादा गर्म नही हुआ। लेकिन अब एक बार फिर दून में मई के सबसे गर्म दिन का तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि, “देहरादून में अधिकतम तापमान रविवार को 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है, और अब तक के मौसम का सबसे गर्म दिन है।”

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के बीच में राज्य में बारिश और आंधी की गतिविधि के बाद उत्तराखंड में तापमान पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहा है और सामान्य स्तर से भी ऊपर पहुंच गया है। दरअसल 12 मई को देहरादून ने इस सीज़न में सबसे ज्यादा तापमान देखा, जब पारा 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि लगभग अप्रैल के पूरे महीने और मई के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश और आंधी के कारण तापमान फिर भी कम रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक,आने वाले समय में राज्य भर में पारा और बढ़ने वाला है क्योंकि इस सप्ताह में बारिश की गतिविधि का कोई संकेत नहीं है। “आने वाले दिनों में उधम सिंह नगर और हरिद्वार में तापमान 40 डिग्री पार कर सकता है।” सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में देहरादून में भी तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।