(देहरादून) जल्द ही देहरादून में फिटनेस फ्रीक को शहर के बीचों-बीच जॉगिंग ट्रैक मिलेगा, क्योंकि देहरादून नगर निगम (DMC) गाँधी पार्क में शहर का पहला सिंथेटिक रबर ट्रैक बना रहा है।
375 मीटर लंबा सिंथेटिक ट्रैक लगभग 15 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और अगले सप्ताह से इसे जनता के लिए खुला रहने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि सामान्य पटरियों के विपरीत, सिंथेटिक ट्रैक लोगों को अपने घुटने और टखने को नुकसान पहुंचाए बिना चलाने में मदद करेगा।
शारीरिक गतिविधि ने कई लोगों के बीच प्राथमिकता हासिल कर ली है। इसीलिए, हमने गांधी पार्क में जॉगर्स के लिए यह सिंथेटिक रबर ट्रैक बिछाया है। देहरादून के नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि, “हमने एक सर्वेक्षण करने के बाद इस जगह को चुना, जिसमें पता चला कि बहुत से लोग जॉगिंग के लिए गांधी पार्क आते हैं।”
इस बारे में हमने जब देहरादून के युवाओं के ग्रुप एडवेंटथ्रिल के फाउंडर विजय कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि, “यह नगर निगम द्वारा एक अच्छी पहल है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए, यह सिंथेटिक ट्रैक एक बहुत जरूरी चीज है।लेकिन यह और अधिक अच्छा हो सकता है अगर यही सुविधा परेड ग्राउंड में दी जाए तो जहां हर रोज हजारों लोग सिर्फ इस तरह की गतिविधियों के लिए आते हैं। गांधी पार्क के मुकाबले यह अधिक खुला और चौड़ा है और इस ट्रेक को उन इच्छुक एथलीटों द्वारा उपयोग किया जा सकता है जो महंगी फीस की वजह से किसी ट्रेनिंग सेंटर को ज्वाईन नहीं कर पाते।
नगरपालिका आयुक्त ने आगे कहा कि, “ट्रैक को शुरू में नगर निगम के अधिकारियों की देख-रेख में बनाया जाएगा और बाद में एक तीसरे पक्ष को सौंप दिया जाएगा।”