शुक्रवार को देहरादून के कुछ रुटों पर होगा डायवर्जन

0
683

प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, देहरादून से एक कलश यात्रा निकाले जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें 5 झांकी, एवं 1 बैंड एवं 1 डीजे के साथ ही अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओ के सम्मिलित होने की संभावना है। कलश यात्रा का यात्रा मार्ग निम्नवत रहेगा।

प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर – धर्मपुर चौक – अग्रवाल बेकरी चौक – आराघर मंदिर के आगे से -आराघर टी जंक्शन – आराघर मंदिर के पीछे से – धर्मपुर मंडी चौक – बरगी रोड चौराहा – फव्वारा चौक – चंचल स्वीट शॉप तिराहा – भारतीय स्टेट बैंक धर्मपुर – प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर।

यह कलश यात्रा से प्रभावित क्षेत्र एवं मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में परिस्थितियों के अनुसार यातायात डाइवर्ट भी किया जा सकता है। इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के निवासियों एवं मार्गो का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें तथा यथा संभव चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे।