कांवड़ यात्रा : दिल्ली-हरिद्वार मार्ग में नहीं चलेंगे वाहन

0
1494

श्रावण मास में चलने वाले कावड़ यात्रा के भीड़ के मदृेनजर 15 जुलाई की रात से यूपी और उत्तराखंड प्रशासन की ओर से दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की अहम बैठक हुई जिसमे सभी मुद्दों पर बात की गई। दस जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। कांवड़ यात्रा के दौरान प्रति वर्ष ऋषिकेश-दिल्ली रूट पर बस से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऋषिकेश-दिल्ली रूट पर आने जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त दूरी, अतिरिक्त किराया और अतिरिक्त समय तीनों की मार झेलनी होगी।
कांवड़ यात्रा के दौरान ऋषिकेश-दिल्ली रूट पर 20 किमी अतिरिक्त दूरी तय करने के साथ ही ऋषिकेश से दिल्ली रूट पर परिवहन निगम की बसों में किराए में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। वर्तमान में ऋषिकेश से दिल्ली का किराया 255 रुपये है जो यात्रा के दौरान 285 रुपये के आसपास होगा।
एआरएम नेतराम ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान ऋषिकेश में दिल्ली, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, रुड़की आदि जगहों से पैदल और वाहनों में सवार होकर लोग नीलकंठ में जल चढ़ाने को आते हैं। जिससे ऋषिकेश-दिल्ली रूट पर कुछ जगहों पर जाम और अन्य समस्याओं से बचने के लिए बसों का रूट बदलना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि यात्रा से पूर्व बैठक की जाएगी जिसमें यात्रा के दौरान रूट निर्धारण और किराया बढ़ोत्तरी की घोषणा की जाएगी। यात्रा के दौरान लोकल यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बैठक में इस समस्या का भी हल निकाला जाएगा।