राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की हालत लगातार खराब होती जा रही है। रविवार को जहां गोपेश्वर में एंबुलेंस सेवा 108 के नहीं आने के कारण कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में डिलीवरी करानी पड़ी थी, तो सोमवार को टिहरी जनपद में दूध की गाड़ी में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया, हालांकि, जज्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं।
टिहरी जिले के दूरस्थ क्षेत्र भिलंगना ब्लॉक के मोल्डा गांव निवासी विनोद ममगाईं की पत्नी प्रिंयका को रविवार देर रात रात प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए 108 आपातकालीन सेवा को कॉल की। मगर 108 आपालकालीन सेवा काफी देर के बाद भी नहीं आई। इसके बाद गांव के ही हीरामाणि ममगाईं महिला प्रियंका को दूध बेचने वाली गाड़ी से पिलखी स्थित अस्पताल ले जाने के लिए निकले। कुछ दूर जाने के बाद महिला की पीड़ा बढ़ गई और 12 बजे के करीब महिला ने एक बच्ची को गाड़ी में ही जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को पिलखी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।