ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की सप्लाई शुरू, बनाये डिलीवरी प्वाइंट

0
525
file
लाॅक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों तक राशन की सप्लाई शुरू कर दी है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवरी प्वाइंट बनाए गए हैं। इन डिलीवरी प्वाइंट तक राशन की नियमित सप्लाई कराई जा रही है ताकि ग्रामीणों तक आसानी से राशन उपलब्ध हो सके। शहरी क्षेत्रों में सभी जगहों पर राशन की आपूर्ति सुचारू है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक आपूर्ति बनाए रखने के लिए वाहनों से राशन की डिलीवरी कराई जा रही है। इसके लिए दूरस्थ क्षेत्र के गांवों में डिलीवरी प्वाइंट बनाए गए हैं। सभी एसडीएम को ग्रामीण क्षेत्रों तक राशन की नियमित सप्लाई करने के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है। गुरुवार को जिले में 15 ट्रक सब्जी आयी है और प्रत्येक दिन सब्जी की गाड़ियां आएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न की किल्लत न हो, इसके लिए थोक विक्रेताओं के वाहनों से ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए डिलीवरी प्वाइंट तक राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जोशीमठ, कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण, नंदप्रयाग, थराली, नारायणबगड, गोपेश्वर आदि सभी क्षेत्रों में गैस आपूर्ति नियमित रूप से कराने के लिए 12 अतिरिक्त यूटिलिटी वाहन अधिग्रहित कर गैस एजेंसियों को दिए हैं, ताकि सभी क्षेत्रों में गैस की सुचारू ढंग से आपूर्ति हो सके। गरीब और असहाय तबके के लोगों में खाद्यान्न की कोई कमी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने फूड किट भी तैयार कर दिए हैं और ऐसे गरीब लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।