देहरादून। यूपी के मदरसों में मुस्लिम युवतियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में खुलासे के बाद अब उत्तराखंड में भी मदरसों की जांच की मांग उठने लगी है। ग्रामीण विकास समिति की ओर से मदरसों में जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड राज्य सरकार को पत्र लिखकर मदरसे की जांच की मांग की गई।
प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह ने कहा कि, “कई बार पिरान कलियर के आसपास बने होटलों में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। इस लिहाज से उत्तराखंड के हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून व पौड़ी जनपदों में संचालित हो रहे मदरसों की जांच की जानी चाहिए। जिसमें प्रदेश व बहार की कई मुस्लिम छात्र छात्राएं तालीम ले रही हैं। लोक-लाज वह जान माल के डर से कई महिलाएं सामने नहीं आती है। राज्य सरकार को भी इस गंभीर विषय पर विचार कर आगे आकर जांच करनी चाहिए।”
देहरादून एजूकेशन हब के रूप में पूरे देश में जाना जाता है यहां पर कई प्रकार के शैक्षिक संस्थान चलते हैं जिसमें मदरसे भी शामिल है।जहां केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक के विरोध में विधायक पेश कर मुस्लिम महिलाओं पर रहे उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदरसों की कार्यवाही को ऑनलाइन करके अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है। बावजूद इसके मदरसों में ऐसी घटना निंदनीय है।
उत्तराखंड की भाजपा सरकार को भी ठोस कदम उठाकर मदरसों की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समीति की ओर से इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस को पत्र लिखकर जांच करने की मांग की जाएगी। साथ ही समीति का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मिलकर भी जांच की मांग करेगा।