योगी से गोरखपुर एक्सप्रेस को रोजाना चलवाने की मांग

0
709

हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल के प्रतिनिधिण्मडल ने उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर देहरादून-गोरखपुर के बीच सप्ताह में तीन बार चलने वाली ट्रेन को रोजाना चलाए जाने की मांग की।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने के दौरान सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठन राजेश रस्तोगी ने बताया कि गोरखपुर एक्सप्रैस एक मात्र ऐसी ट्रेन है जो उत्तराखण्ड व हरिद्वार के लोगों को सीधा गोरखपुर से जोड़ती है। लेकिन सप्ताह में केवल तीन दिन ही चलने की वजह ट्रेन में काफी भीड़ रहती है। जिससे सीट नहीं मिलने के कारण लोगों को सफर करने के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सीधे गोरखपुर पहुंचने का लाभ दिलाने के लिए ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए। जिससे उत्तराखण्ड के यात्री आसानी से गोरखपुर पहुंच सकें।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस विषय में रेल मंत्रालय से बात कर ट्रेन को रोजाना चलवाने का प्रयास करें। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमण्डल ने योगी आदित्यनाथ का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत भी किया। प्रतिनिधिमण्डल में सत्यनारायण शर्मा, मंजू रानी, नौशाद अली, नितिन कौशिक, नीलम शर्मा, मोहन सैनी, मीरा देवी आदि शामिल रहे।