नैनीताल हाई कोर्ट की खंडपीठ गढ़वाल मंडल में स्थापित करने की मांग

0
509
हाईकोर्ट
गोपेश्वर, जिला चमोली बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक ज्ञापन भेजकर नैनीताल हाई कोर्ट की एक खंडपीठ गढ़वाल मंडल में भी स्थापित करने की मांग की है।
ज्ञापन में बार एसोसिएशन के सचिव कुलदीप नेगी, ज्ञानेंद्र खंतवाल और भवान सिंह आदि ने कहा है कि वर्तमान समय में उत्तराखंड का हाई कोट नैनीताल में स्थित है, चमोली जनपद एक दूरस्थ और पर्वतीय जिला है। यहां के अधिवक्ताओं को हाई कोर्ट जाना बेहद खर्चिला एवं कठिन है।
ज्ञापन में कहा गया है कि हाईकोर्ट के 70 फीसदी वाद गढ़वाल मंडल के जिलों के हैंं। इसमें चमोली, रुद्रप्रयाग, पौडी, उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार जिले शामिल हैंं। इन सभी जनपदों के लिए नैनीताल अत्यधिक दूर पड़ता है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि गढ़वाल मंडल में भी हाई कोर्ट की एक खंडपीठ स्थापित की जाए।