नजूल भूमि को फ्री होल्ड कर मालिकाना हक की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
2259

रुद्रपुर, नजूल भूमि पर रहने वालों लोगों को फ्री होल्ड कर मालिकाना हक देने की मांग को लेकर लोगों ने नजूल भूमि संघर्ष समिति के बैनर तले कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री मंत्रों को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर जल्द समस्या को दूर कराए जाने की मांग की।

कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि महानगर में नजूल भूमि पर विगत 40 वर्षों से हजारों परिवार रह रहे हैं। इतना ही नहीं लोग नगर निगम को गृहकर आदि का भी भुगतान करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य तरह से आवास देने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि नजूल भूमि पर रहने वाले लोगों को अभी तक मालिकाना हक नहीं मिल पाया है।

अब उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नगर निगम नजूल भूमि पर बसे लोगों को हटाने के लिए नोटिस दे रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं, वह लोग अपने घरों को छोड़कर कहां जाएं। नोटिस के चलते लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनका आशियाना ही छिन जाएगा तो वह सड़क पर आ जाएंगे। उन्होंने जनहित में नजूल भूमि पर बसे लोगों को फ्री होलेड कर मालिकाना हक देने की मांग की।