उत्तराखंड में गहरा रहा डेंगू , हर दिन सामने आ रहे नए मामले

0
721

उत्तराखंड में डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। अब हर दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में सात और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 261 पहुंच गई है। देहरादून व हरिद्वार में डेंगू का मच्छर ज्यादा सक्रिय है।

स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी डेंगू एक के बाद एक कई लोगों को अपनी जद में ले चुका है। जनवरी से अब तक विभाग ने 1493 मरीजों की एलाइजा जांच कराई है। जिसमें 261 मरीज डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। एडीज मच्छर का ज्यादा प्रकोप सितम्बर माह में दिखाई दिया। बीते माह 148 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा जुलाई में चार व अगस्त माह में डेंगू के 31 मामले सामने आए। अक्टूबर में अब तक 78 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह कि डेंगू से अभी किसी मरीज की जान नहीं गई है। इसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर मरीज दवा लेकर ही ठीक हो जा रहे हैं।

इधर, स्वाइन फ्लू के मामलों में भी अब कमी आती दिख रही है। जुलाई में 35, अगस्त में 76 व सितम्बर में 41 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। जबकि इस माह अभी तक स्वाइन फ्लू के दो ही मामले आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी कुछ हद तक राहत महसूस कर रहा है। बता दें कि जनपद देहरादून में अब तक स्वाइन फ्लू के 170 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 20 मरीजों की स्वाइन फ्लू के मृत्यु हुई है।