स्ट्रीट लाइटें जलाकर भूला विभाग

0
700

ऋषिकेश। यात्रा सीजन मे विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ऊर्जा निगम स्ट्रीट लाइटें जलाकर भूल गया है और लोगों को पर्याप्त समय बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
इन दिनों भले ही तीर्थ नगरी के उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती की मार झेलनी पड़ रही हो पर यहां दिन में भी खंभे पर लगी लाइटें उजाला फैलाती है। इससे विद्युत विभाग को भी भारी चपत लग रही है, पर जिम्मेदार इससे बेफिक्र हैं। नगर निगम ऋषिकेश मे उपभोक्ताओं को शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति न मिल पाने से मंहगी बिजली बिल चुकाने के बाद भी लोगों को उसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है। समय-समय पर विभाग फीडरों पर लोड कम करने के लिए अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाता है। विभाग आज भी बदहाल संसाधनों के भरोसे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने का दावा कर रहा है। अधिकतर लाइनें जर्जर हो चुकी हैं, तो ट्रांसफार्मर भी ओवरलोड के चलते हांफ रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को बमुश्किल चंद घंटे बिजली मिल पा रही है।वहीं दूसरी तरफ नगर के दर्जनों स्थानों पर रात में उजाले के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जल रही हैं।मंगलवार को सुबह मनिराम मार्ग,अद्ववेतानंद मार्ग,पुराना बद्रीनाथ मार्ग,त्रिवेणी घाट मार्ग सहित कई अन्य क्षेत्रों मे स्ट्रीट लाईंटे दिन मे भी टिमटिमाती रही। उपभोक्ता अतुल शर्मा,देव कुमार,मनोज कुमार, संतोष कुमार, राजेन्द्र यादव, हरिकिशोर, राहुल कुमार ने बताया पूरे अप्रेल माह मे नगर मे बिजली की आंख मिचोली जारी रही।उपभोक्ताओं को महंगे बिल भरने के बावजूद बिजली नहीं मिल पा रही है और स्ट्रीट लाईंटे दिन में भी जलाई जा रही है।जोकि साफ इशारा कर रहा है कि जिम्मेदार किस हद तक लापरवाह बने हुए हैं।