भक्तों ने खेली मां गंगा से दूध की होली

0
730

हरिद्वार का दिल कही जाने वाली हर की पैड़ी पर रविवार को भक्तों ने मां गंगा के साथ पिचकारी भरकर दूध की होली खेली और जमकर गुलाल उड़ाया।

श्रावन में होली पर्व जैसा अनुपम नजारा हर की पैड़ी पर देखने को मिला। अवसर था मुल्तान जोत महोत्सव का, जहां कई प्रदेशों के आए हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा संग होली खेली। मां गंगा से दूध की होली खेलने से पूर्व खड़खड़ी स्थित चावला भवन से जोत यात्रा निकाली। जिसमें सभी भक्त मां गंगा की जय-जयकार करते हुए हरकी पैड़ी की ओर बढ़े। हाथों में मां गंगा की स्वचछता को बनाए रखने व पौधे लगाने जैसे स्लोगन उनके हाथों में थे। गुलाल उड़ाते हुए भक्त आतिशबाजी के साथ हर की पैड़ी पहुंचे और मां गंगा की पूजा अर्चना करने के साथ दूध की होली खेली।

मुल्तान जोत महोत्सव विगर्षों से लगातार प्रतिवर्ष मनाया जाता है। भक्त रूपचन्द्र ने वर्ष 1911 में इसकी शुरुआत की थी। पाकिस्तान के मुलतान से वे जोत लेकर देश में एकता व आपसी भाईचारे की कामना के साथ पैदल हरिद्वार आए थे तथा मां गंगा में जोत प्रवाहित की थी। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष जोत महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस अवसर पर यज्ञ, भण्डारे व कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर श्रद्धालुओं का तीर्थनगरी में स्वागत किया गया। एक साथ मां गंगा में हजारों जोत प्रवाहित की गई। जिस प्रकार दिन में होली का माहौल हरकी पैड़ी पर नजर आया। वहीं शाम को गंगा आरती के पश्चात गंगा में दीपदान किया जाएगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन के प्रधान डॉ. महेन्द्र नागपाल ने सभी श्रद्धालुओं से मां गंगा की स्वच्छता का संकल्प करवाया। उन्होंने कहा कि मां गंगा हमारी आस्था का केन्द्र है। गंगा की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। इसलिए मां गंगा को स्वच्छ बनाने में हम सबको अपना योदान देना चाहिए।