डीजीपी की कार का कटा चालान, सादगी पसंद डीजीपी ने किया भुगतान

    0
    760

    देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक की निजी कार का सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) ने रविवार दोपहर चालान काट दिया। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने सादगी का परिचय देते हुए तुरंत इस चालान का भुगतान कर सिफारशी और रसूखदार लोगों के लिए मिसाल कायम की।

    रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे दिलाराम चौक स्थित रेड लाइट पर एक प्राइवेट कार ने वाइट लाइन क्रॉस कर दी। इश पर मौके पर तैनात सीपीयू के सब इंस्पेक्टर अशोक डंगवाल और सिपाही अर्जुन सिंह कार को रोक रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। दरअसल, अपनी निजी कार से डीजीपी अनिल रतूड़ी राजपुर रोड स्थित दिलाराम से गुजर रहे थे। जैसे ही डीजीपी अनिल रतूड़ी कार से बाहर आए तो सिपाही और दरोगा के होश उड़ गए। उधर, सादगीपसंद पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने पद का रसूक न दिखाते हुए चालान का जुर्माना सिपाही के हाथ में थमाया और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने पर पीठ भी थपथपाई। सिपाही ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-177 के तहत चालान काट 100 रुपये सरकारी खाते में जमा किए। 100 रुपये का चालान भुगतने के बाद डीजीपी अनिल रतूड़ी बेहद विनम्रता पूर्वक वहां से चले गए। इस पूरे मामले पर डीजीपी अनिल रतूड़ी से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। बहरहाल रविवार दोपहर हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में डीजीपी की सादगी को लेकर जमकर चर्चा हुई। बता दें कि अनिल रतूड़ी बेहद सरल स्वभाव और साधारण तरीके से रहने वाले अधिकारी हैं। इतना ही नहीं उनकी पत्नी प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी भी अपनी सादगी व कार्यकुशलता के लिए पहचानी जाती हैं। अपनी बेटी का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लाइन में खड़े रहने का मामला उनसे जुड़ा है।