डीजीपी ने रिपोर्ट लिखने में देरी पर चौकी प्रभारी को किया निलंबित

0
493
डीजीपी
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही को लेकर देहरादून के हरिपुरकलां चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
डीजीपी ने दून एसएसपी को पीड़िता के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए है। उल्लेखनीय है कि हरिपुर कला क्षेत्र निवासी अमन शर्मा से किन्हीं लड़कों द्वारा मोबाइल छीनने और उसमे का महत्वपूर्ण डाटा को खत्म करने की सम्बन्धित चौकी प्रभारी के पास पुलिस रिपोर्ट के लिए गए थे। लेकिन समय से कार्यवाही नहीं की गई। एक दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाकर घटना का अल्पीकरण किया गया।
लोगों के बीच पुलिस की छवि बदलने की कोशिश
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस का अपराध पर नकेल कसना और आमजन के हित में कानून की रक्षा के लिए विश्वसनीय कदम को उठाना उसका दायित्व है। पुलिस को पीड़ित व्यक्ति के मामके में तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायता उपलब्ध करानी होगी। जिससे पीड़ित का पुलिस पर विश्वास बना रहे और आम जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बने। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी होते रहते हैं। बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।